भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जरा नजदीक आना चाहता था / स्मिता तिवारी बलिया
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:01, 13 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्मिता तिवारी बलिया |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जरा नजदीक आना चाहता था
गले लगकर रुलाना चाहता था।
मुहब्बत थी उसे मुझसे बहुत ही
मगर दिल मे दबाना चाहता था।
नजर भर देखकर मेरी नजर में
नजाकत से चुराना चाहता था।
हथेली पर उठाके अश्क़ मेरे
तबस्सुम को बचाना चाहता था।
जुबाँ से कह न पाया था अभी तक
जिगर जो भी सुनाना चाहता ठगा।
मिले है स्मिता जो ज़ख्म उसको
न जाने क्यों छुपाना चाहता था।