Last modified on 15 दिसम्बर 2019, at 19:39

भला जो सोचता है सबका, सब उसको रुलाते हैं / शुचि 'भवि'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:39, 15 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुचि 'भवि' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भला जो सोचता है सबका, सब उसको रुलाते हैं
ज़माने वाले जाने कौन सा रिश्ता निभाते हैं

सितारों हम से भी होता है ज़ुल्मत का जहाँ रौशन
शरारे ख़ाक हो जाते हैं तो हम दिल जलाते हैं

ख़ुदा के पास जाऊँ तो करूँगी ये शिकायत मैं
कि औरत को ही वो क्यों इस क़दर नाज़ुक बनाते हैं

हम उनसे दिल लगाते हैं अकेलेपन से बचने को
वो दिल को तोड़कर कैसा दिली रिश्ता निभाते हैं

जिन्हें हम पूजते हैं और दिल से चाहते हैं हम
ज़रूरत पर वही ‘भवि साथ अक्सर छोड़ जाते हैं