भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शेष अंक / नवनीता देवसेन / मीता दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:25, 18 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीता देवसेन |अनुवादक=मीता दास |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अन्धेरा अमावस बनकर
आकर खड़ा हो जाता है
और ढक लेता है मन को

उसकी यन्त्रणा को वे छू-छूकर
नयनो में
चरण रेणु रख देते हैं ।

फिर भी कहती हूँ,
बिनती है मेरी
अभी न जाना,

यदि आओ —
तो
देऊल में आग जल उठती है जिसके,

न हो तो
शेषांक ही देख जाओ ।

मूल बाँगला से मीता दास द्वारा अनूदित