भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने / दीनानाथ सुमित्र
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:42, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनानाथ सुमित्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
टूटे हैं मेरे जाने कितने हजार सपने
देखे हैं मैंने फिर भी तो बार-बार सपने
सपनों की साजिशें भी होतीं रहीं हमेशा
पर साजिशें भी सारी रोती रहीं हमेशा
हर बार पास आए हैं बेकरार सपने
टूटे हैं मेरे जाने कितने हजार सपने
देखे हैं मैंने फिर भी तो बार-बार सपने
आती है रात, आँखों में नींद नहीं आती
रातें न अपने हाथों कंदील ही जलाती
बस तीरगी में रहते ये बेशुमार सपने
टूटे हैं मेरे जाने कितने हजार सपने
देखे हैं मैंने फिर भी तो बार-बार सपने
किससे गिला करूँ मैं, किससे करूँ शिकायत
दिखती नहीं जहाँ में दो बूँद भी मोहब्बत
फिर भी नहीं उतारे अपने खुमार सपने
टूटे हैं मेरे जाने कितने हजार सपने
देखे हैं मैंने फिर भी तो बार-बार सपने