Last modified on 19 दिसम्बर 2019, at 00:46

चितचोर न आया / दीनानाथ सुमित्र

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:46, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनानाथ सुमित्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इक चितचोर न आया मेरे जीवन में
 
हँसते गाते समय बिताया
हर पल मैंने खोया-पाया
हृदय हिलोर न आया मेरे जीवन में
इक चितचोर न आया मेरे जीवन में
 
खूब सुकूँ से रहा आजतक
दिल अबतक है किया न धकधक
दुख का लोर न आया मेरे जीवन में
इक चितचोर न आया मेरे जीवन में
 
मैंने सबका आँसू पोंछा
अपने दुख पर कभी न सोचा
दूजा मोड़ न आया मेरे जीवन में
इक चितचोर न आया मेरे जीवन में