भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीना जरूरी है / दीनानाथ सुमित्र

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनानाथ सुमित्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किसी के वास्ते जीना जरूरी है
किसी के वास्ते मरना जरूरी है
 
अभी तक हमने इतनी बात जानी है
कि दुनिया आज तक कितनी सुहानी है
इसे कुछ और ही खुशहाल करना है
इसी के वास्ते यह जिंदगानी है
इसी के वास्ते लड़ना जरूरी है
किसी के वास्ते जीना जरूरी है
किसी के वास्ते मरना जरूरी है
 
किसी के जख्म पर आँसू गिराना है
उसे अपने कलेजे से लगाना है
अगर ऐसा नहीं करते जहाँ में हम
हमें लगता है अपना व्यर्थ आना है
किसी के जख्म को भरना जरूरी है
किसी के वास्ते जीना जरूरी है
किसी के वास्ते मरना जरूरी है
 
 
जहाँ को प्यार का हम अर्थ समझाएँ
मिलन के ही हमेशा गीत हम गाएँ
अमन की राह पर चलते रहें सब दिन
तपाकर प्रेम से पर्वत को पिघलाएँ
पहाड़ों के लिए झरना जरूरी है
किसी के वास्ते जीना जरूरी है
किसी के वास्ते मरना जरूरी है