जीना जरूरी है / दीनानाथ सुमित्र
किसी के वास्ते जीना जरूरी है
किसी के वास्ते मरना जरूरी है
अभी तक हमने इतनी बात जानी है
कि दुनिया आज तक कितनी सुहानी है
इसे कुछ और ही खुशहाल करना है
इसी के वास्ते यह जिंदगानी है
इसी के वास्ते लड़ना जरूरी है
किसी के वास्ते जीना जरूरी है
किसी के वास्ते मरना जरूरी है
किसी के जख्म पर आँसू गिराना है
उसे अपने कलेजे से लगाना है
अगर ऐसा नहीं करते जहाँ में हम
हमें लगता है अपना व्यर्थ आना है
किसी के जख्म को भरना जरूरी है
किसी के वास्ते जीना जरूरी है
किसी के वास्ते मरना जरूरी है
जहाँ को प्यार का हम अर्थ समझाएँ
मिलन के ही हमेशा गीत हम गाएँ
अमन की राह पर चलते रहें सब दिन
तपाकर प्रेम से पर्वत को पिघलाएँ
पहाड़ों के लिए झरना जरूरी है
किसी के वास्ते जीना जरूरी है
किसी के वास्ते मरना जरूरी है