भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बल देती है माँ / दीनानाथ सुमित्र

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:51, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनानाथ सुमित्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तू अदृश्य से बल देती है माँ
बेचैनी में कल देती है माँ
 
तू सागर की गोद बिठाती
हर्षित पुण्य विनोद बिठाती
दुनिया सिर्फ अनल देती है माँ
तू अदृश्य से बल देती है माँ
बेचैनी में कल देती है माँ
 
मैंने चाहा विश्व सकल को
सब के फल को और सुफल को
मुझको चाह सरल देती है माँ
तू अदृश्य से बल देती है माँ
बेचैनी में कल देती है माँ
 
मेरे गीतों का तू रस है
ताल छंद तू ही सर्वस है
मीठे भाव अटल देती है माँ
तू अदृश्य से बल देती है माँ
बेचैनी में कल देती है माँ
 
सुख से जीवन जिया आज तक
जग के आँसू पिया आज तक
युग जैसा हर पल देती है माँ
तू अदृश्य से बल देती है माँ
बेचैनी में कल देती है माँ