Last modified on 19 दिसम्बर 2019, at 13:59

शौक बोनसाई के / गरिमा सक्सेना

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:59, 19 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गरिमा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह=ह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शहरों से लौट कहाँ
सपने फिर गाँव गये

ऊँची मीनारों को
पगडंडी याद नहीं
बूढे़ बरगद से अब
कोई संवाद नहीं

वापस ना लौट सके
आगे जो पाँव गये

शौक बोनसाई के
मन को भी छाँट रहे
तुलसी को हिस्से-हिस्से में
वो बाँट रहे

हाईब्रिड फूलों में
पूजा के भाव गये

गाँवों से दूरी ने
गाँवों को बेच दिया
बचपन की यादों की
ठाँवों को बेच दिया

खोया क्या उसका, जो
मूल्यहीन ठाँव गये