भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आजकल किरदार की क़ीमत नहीं / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आजकल किरदार की क़ीमत नहीं
मैं तुम्हारी राय से सहमत नहीं

एक मुँह से बात दो करते हो तुम
और कहते हो मेरी इज़्ज़त नहीं

गिर चुका है वाक़ई अब वो बहुत
आदमी पर ये ग़लत तोहमत नहीं

वो तुम्हें पहचानता है, ठीक है
फिर भी अच्छी साँप की सोहबत नहीं

उम्र लग जाती है पाने में इसे
एक दिन का खेल ये शोहरत नहीं

दिल तुम्हारा किस तरह से चल रहा
साँस लेने की अगर फ़ुरसत नहीं

चाँद बिल्कुल पास था उसके मगर
‘कल्पना’ के साथ थी क़िस्मत नहीं