Last modified on 25 दिसम्बर 2019, at 19:02

वक़्त जल्दी बुरा नहीं जाता / हरि फ़ैज़ाबादी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:02, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वक़्त जल्दी बुरा नहीं जाता
पर समय से डरा नहीं जाता

दर्द देता है देर तक वो ग़म
जो ख़ुशी से सहा नहीं जाता

नाव कैसे चलेगी जब तुमसे
चित्र में जल भरा नहीं जाता

ख़ुद की भी कुछ ख़बर न हो इतना
बेख़बर भी रहा नहीं जाता

ये तो मेरा है अपना आने दो
ख़त किसी का पढ़ा नहीं जाता

सच पे चल के ही मैंने सीखा है
हर जगह सच कहा नहीं जाता

ये हमारा यक़ीन है कोई
काम बेजा भला नहीं जाता