Last modified on 25 दिसम्बर 2019, at 19:47

आन पर लोग जान देते हैं / हरि फ़ैज़ाबादी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:47, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आन पर लोग जान देते हैं
आप दौलत पे ध्यान देते हैं

डूबे हैं आप ख़ुद तमाशे में
हमको गीता का ज्ञान देते हैं

बात बासी उन्हें खटकती है
रोज़ ताज़ा बयान देते हैं

कौन से दिन को वो कहें अच्छा
साल भर जो लगान देते हैं

फ़ायदा हम ही ले नहीं पाते
वो तो सबको अज़ान देते हैं

उनको किस चीज़ की कमी है जो
सबकी ख़ुशियों पे ध्यान देते हैं

अब ये दिल आपका हुआ मेरा
जाइये हम ज़बान देते हैं