भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ढूँढ रहा नादान दूसरा / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:59, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ढूँढ रहा नादान दूसरा
घर जैसा स्थान दूसरा
कोशिश मत कर नामुमकिन है
लिख पाना क़ुरआन दूसरा
सच्चाई है बेहद मुश्किल
चुन लो कुछ उन्वान दूसरा
सोचो कितनी मुश्किल होती
होता गर भगवान दूसरा
क़िस्मत आड़े आई वरना
दिल में था अरमान दूसरा
आख़िर कब तक देगी दुनिया
लड़की को सम्मान दूसरा
ख़ुद पर करो भरोसा तुम पर
कब तक देगा ध्यान दूसरा