भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गाँव मेरा मशहूर नहीं है / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:05, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गाँव मेरा मशहूर नहीं है
तो क्या उसमें नूर नहीं है
साथ बुलन्दी देगी उसका
जब तक वो मग़रूर नहीं है
वो भी कोई घर है जिसमें
दुनिया का दस्तूर नहीं है
सरल नहीं है इसे समझना
थकता क्यों मज़दूर नहीं है
भूल जाइये बात पुरानी
औरत अब मजबूर नहीं है
ख़फ़ा रहो या ख़ुश तुम मुझको
ग़लत बात मंज़ूर नहीं है
मैं नाहक़ ही थका-थका हूँ
मंज़िल तो कुछ दूर नहीं है