भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रिश्ता निर्धन और धनी में / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
रिश्ता निर्धन और धनी में
कैसे होगा तनातनी में
जाने कैसे लोग पुराने
जीते थे कम आमदनी में
देखो कब तक इस दहेज से
दुल्हन मरेंगी आगज़नी में
दौलत कितनी भी हो लेकिन
बड़ी आह है महाजनी में
वह क्या रहबर होगा जिसका
बचपन गुज़रा राहज़नी में
ख़ुद को लूटो तब हम समझें
माहिर हो तुम नक़बज़नी में
एक अजब सा सुख मिलता है
अपने घर की बालकनी में
काँटे ही मत देखो उसमें
गुण भी कुछ हैं नागफनी में