भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काँटों से मुँह मोड़ रहे हो / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:33, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काँटों से मुँह मोड़ रहे हो
क्यों गुल का दिल तोड़ रहे हो
सच्चाई है तुम्हें पता जब
तब क्यों उसे झिंझोड़ रहे हो
कहते हो तक़दीर बुरी है
बैठे बंजर गोड़ रहे हो
ख़ुश्बू होती तो ख़ुद आती
नाहक़ फूल मरोड़ रहे हो
अश्क नहीं गिरते हैं यूँ ही
बेजा पलक निचोड़ रहे हो
किस जानिब का दिल रखने को
बाक़ी सिम्तें छोड़ रहे हो
‘हरि’ से नज़र बचाकर आख़िर
किससे नाता जोड़ रहे हो