भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन डूबेगा और अँधेरा भी होगा / अशोक रावत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:21, 3 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक रावत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन डूबेगा और अँधेरा भी होगा,
लेकिन उसके बाद सवेरा भी होगा.

क्या समझूँ, ये सारी रौनक तेरी है,
या इस में कुछ हिस्सा मेरा भी होगा.

सब के सब तो साहूकार नहीं होंगे,
कोई कोई चोर लुटेरा भी होगा.

पेड़ जहाँ होंगे पंछी भी आएंगे,
उनपे सूरज चाँद का डेरा भी होगा.

कब तक मिल कर तुम दूकान चलाओगे,
आख़िर एक दिन मेरा तेरा भी होगा.

जो कि मछलियों की सोचे, विश्वास नहीं,
ऐसा कोई एक मछेरा भी होगा.