भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नहीं किसी से डरते हम / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:47, 23 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
टॉप, राइफल, रॉकेट, बम,
नहीं किसी से डरते हम!
सच है छोटे बच्चे हैं,
मगर वचन के सच्चे हैं!
संताने हैं वीरों की,
नहीं किसी सैनिक से कम!
अगर कारगिल आओगे,
बचकर लौट न पाओगे!
भारत माँ की कसं हमें,
तुम्हें मिटा कर लेंगे दम।