भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूसरों के लिए / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:43, 23 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मधुमक्खी कण- कण कर फूलों-
से जो मधु ले आती हैं,
केवल वह ही नहीं, उसे तो
सारी दुनिया खाती है।
हरे वृक्ष पत्तों से पाठ को
छायादार बनाते हैं,
उन के नीचे बैठ सभी तो
अपनी थकान मिटाते हैं।
सह कर कष्ट, दूसरों को सुख-
पहुँचाना है काम बड़ा,
जो एस करते है उन का-
ही होता है नाम बड़ा।