भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अच्छी लग रही हैं / सरोज कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:53, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=शब्द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अच्छी लग रही हैं आप
बहुत अच्छी लग रही हैं आप!
कुछ नहीं है बात ऐसी
जो नहीं होती,
वही जूड़ा, वही ब्लाउज़
रोज की धोती!
आँख में गड़ने लगी
क्यों रूप की यह छाप?
अच्छी लग रही हैं आप
बहुत अच्छी लग रही हैं आप!
पास आना और
आकर बैठ जाना पास,
तोड़ देना, यों
हमारे प्यार का उपवास!
देख लो, बढ्ने लगा है
निकटता का ताप,
अच्छी लग रही हैं आप
बहुत अच्छी लग रही हैं आप!