भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सेनापति / सरोज कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:56, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=शब्द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आईने के सामने बैठते ही
चिड़िया
अपने प्रतिबिम्ब को
चोंच मारने लगी!
उसे बताया
कि वो तू ही है
दूसरी नहीं
तेरी चोंच टूट जाएगी
फिर तू कैसे खाएगी
कैसे चचहाएगी!
बोली, मैं नहीं
वो मुझे मार रही है
पहली चोंच उसने ही मारी थी,
मैं तो केवल
जवाब दे रही हूँ!
मैंने समझाया :
जवाबी चोंच मत मार
लड़ाई
अपने आप रुक जाएगी!
बोली :
ये बात किसी सेनापति से
कहला दे,
तो जानूँ!
तू तो कवि है
लड़ाई के मामले में
तेरी बात
क्यों मानूँ?