भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ / सरोज कुमार
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:04, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=शब्द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
माँ, जिसने मुझे जन्म दिया
मेरे लिए
जरूरत बेजरूरत
मरने को भी तैयार हो
जाएगी
बिना एक पल खोए!
पिता नहीं!
मै कृति हूँ माँ की
ऐसी चित्र-कृति
जिसमे उँड़ेल दिए थे उसने
अपने सारे रंग
सारी साँसे, सारे सपने!
पिता तो बस
ईजल रखकर जा चुका था!