Last modified on 12 फ़रवरी 2020, at 22:57

मातु शारदे तुम्हें नमन / हरेराम बाजपेयी 'आश'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:57, 12 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

श्वेत कमाल और सुभ्र वसन
धवल हंस पर बिछा है आसन
वीणा के नव सप्त स्वरों से,
गूँजे धरा-गगन (1) मातु।

माँ, विधा-बुद्दि की सागर
सर्व कलाओं में है आगर
अन्त: बाह्य प्रकाशित करने,
कलुष का करती दमन (2) मातु।

आस्था से जो भी ध्याता।
बिन माँगे सब कुछ है पा जाता
तेरी अनुग्रह से होते हैं,
पूरे सभी सपन (3) मातु।
 
जो भी शब्द प्रशाद में पाए
जोड़-जोड़ के गीत बनाए
भाव-भक्ति के साथ मातुश्री,
तेरे चरणों में अर्पण (4) मातु।