भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गर्मी कैसे दूर भगाये / हरेराम बाजपेयी 'आश'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:09, 13 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गर्मी कैसे दूर भगाये
आओ बच्चों तुम्हें बतायें,
कएसए गर्मी दूर भगाये।
1
जब से बन्द हुये स्कूल,
लू चले और उड़ती धूल,
कभी न करता ऐसी भूल
कि धूप में खेलने जायें। गर्मी दूर...
2
हुई परीक्षा हो गये पास,
कैरम खेलो, या कुछ खास,
पार्क कि प्यारी लगती घास,
उस पर लोट लगायें... गर्मी दूर
3
कोई जाता मामा के घर,
कोई शिमला, कोई श्रीनगर,
जो कहीं नहीं जा सकते हों
वे घर पर मौज मनायें... गर्मी दूर...
4
लोटा भर पानी पीना,
शरबत, नीबू, हारा पोदीना,
कपड़ा सूती झीना-झीना
दिन में दो-दो बार नहायें...गर्मी दूर...
5
घर पर रहो या बाहर जाओ,
गंन्दी चीजें कभी न खाओं,
आम-अंगूर सन्तरे, ककड़ी,
तरबूजा-खरबूजे खायें...गर्मी दूर...