Last modified on 13 फ़रवरी 2020, at 22:17

गीत नहीं बन पाया / हरेराम बाजपेयी 'आश'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 13 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरेराम बाजपेयी 'आश' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बहुत कोशिशें की लेकिन
कोई गीत नहीं बन पाया,

अक्षर-अक्षर आहत देखे,
शब्द-शब्द को श्रीहत पाया,
पंक्ति-पंक्ति में पीड़ा पाई,
छन्द-बन्ध की खण्डित काया,
भगी व्याकरण व्याकुल होकर,
चली न कोई उसकी माया। बहुत कोशिशें की...

राग सभी बेराग हो गए,
भावों को अभावमय पाया,
गीत-गजल सब गुमसुम बैठे,
कविता की कराह सुन पाया,
बखै, दोहा और सोरठा,
कोई मुझको नजर न आया। बहुत कोशिशें की...

तार-तार कागज सब हो गए,
कलम को कारागृह में पाया,
स्याही सुखी स्वाभिमान की,
जिस पर "आश" ने स्वप्न रचाया,
चिंतन जला चीता के माफिक,
साथ छोड़ गई तन की छाया,

बहुत कोशिशें की लेकिन,
कोई गीत नहीं बन पाया॥