भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

महान बेटी की कल्पना / पद्मजा बाजपेयी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:44, 14 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कर दिया वह सत्य तुमने,
कहते जिसे अभी तक मिथ्य थे,
कल्पना दृढ़ प्रतिज्ञ हो तो,
हर खुशी ही लब्ध है।

देश की महान बेटी,
वीरता की मिसाल बेटी,
नई पीढ़ी प्रेरणा ले,
हीनता पर विजय पावे।

कल्पना का नाम लेते ही,
हृदय में जोश जागे,
विज्ञान की हर खोज में
तरुणियाँ पीछे न भागे।

विदा करते इस कली को,
अश्रु तो थमथे हैं नहीं,
एक विनती है यही,
तुम पुन: आना, पुन: आना।