भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नमन / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:47, 14 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नमन है उस ईश को, जिसने मुझे मानव बनाया।
श्रेष्ठता का मान देकर, मुझे धरती पर उतारा।
नमन है उस ईश को...
प्रेम की लोरी मिली, माता तुम्हारी छांव में,
ज्ञान के पट बंद खोले, गुरुवर की पैनी दृष्टि ने।
नमन है उस ईश को...
कर्तव्य की वेदी मिली, संसार के अनुबद्ध से,
विश्वास का सागर मिला सत्य के सत्मार्ग पर।
नमन है उस ईश को ...
जा मिलूँ निज रूप में, इस प्राण को मुक्त्ति दिला दूँ,
व्याप्त है, सर्वत्र ही, ज्योति में ज्योति मिला दूँ।
नमन है उस ईश को...