भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभिनन्दन (नववर्ष) / पद्मजा बाजपेयी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 14 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नववर्ष तुम्हारा अभिनंदन, स्वागत में सभी विकल बैठे,
धरती, सागर, मधुबन महके, पुरवइयाँ चली बयार अभी,
कोयल, फिरती नंदन-नंदन, नववर्ष तुम्हारा अभिनंदन।
घर-घर में फ़ैली हरियाली, चौपालों पर दरबार सजे,
माताएँ प्यार-दुलार रही, नव वधुएँ करती नव श्रंगार,
नयनो में लगा नेह अंजन, नववर्ष तुम्हारा अभिनंदन।
ढोलक शहनाई झांज बजे, देवी गीतो की गूंज उठे,
सुख-शान्ति सदा सदभाव लिए, माँ के चरणों की धूल लिए,
करते हैं सब वंदन-वंदन, नववर्ष तुम्हारा अभिनंद।।