Last modified on 14 फ़रवरी 2020, at 23:52

अपराधी कौन / पद्मजा बाजपेयी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 14 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अपराधी वे हैं, जो मानवता के रक्षक नहीं।
अपराधी वे हो, जो मातृभूमि पर गर्व नहीं करते।
अपराधी वे है, जो धर्म पर चलते नहीं।
अपराधी वे है, जो सभी को सम्मान से देखते नहीं।
अपराधी वे है, जो कर्म कुछ करते नहीं।
अपराधी वे है, जो व्यवसाय सच्चा करते नहीं।
अपराधी वे है, जो चिर संगिनी से प्यार करते नहीं।
अपराधी वह है, जो पराये पति से शर्म करती नहीं।
अपराधी वह है, जो अपने शिशु को अंक से भरती नहीं।
अपराधी वह है, जो शांति, सन्तोष से जीती नहीं।
अपराधी वे है, जो कभी अश्रु को पीते नहीं। ।
अपराधी वे है, जो पराये कार्य पर दौलत कमाते है।
अपराधी वे है, जो शिक्षा के नाम से अपराधी बनाते है।