भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक्कसवी सदी / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 14 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हम बदले या न बदले, मगर सदी बादल जाएगी,
बीसवीं के जाते ही, झट इक्कीसवीं चली आएगी।
पद्दमा को प्रतीक्षा है, गुइयाँ के आवन की,
और संग-संग बैठ, जी की बतियाँ सुनावन की।
और न भी राह तके, नई-नई चाल चले,
मुझे तो भरोसा है, ऊँच-नीच देखा है
बचे हुए कामों को, झटफट निपटाएगी,
दुखों को दूर कर, नई लहर लाएगी।
ईश्वर सब भली करे, बुरी नजर दूर रहे,
सभ्यता की देवी को, बार-बार नमन करूं
आएगी-आएगी, नया गुल खिलाएगी,
अल्हड़ जवानी है, मचल-मचल जाएगी,
तारेगी, डुबाएगी, अब वही बताएगी।
नई सदी आएगी।