भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साथ लाया मधुमास / पद्मजा बाजपेयी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आया मधुमास, साथ लाया मधुमास नव-आश

नयी किरण, नयी लहर, नव विहान, नया पहर,
नयी ताल, नव तरंग, नयी चाल, नव उमंग
आया मधुमास, साथ लाया मधुमास 'नव-आश'

नयी प्रीत, नयी जीत, नये घर में, नया मीत,
नव रस के नये रंग, पुलकित हे अंग-अंग
आया मधुमास साथ लाया मधुमास नव-आश

नव पल्लव, नये सुमन, टेसू-सरसों का मिलन,
नव सर में नये जलज, नये बौर, नयी उपज।
आया मधुम आस, साथ लाया मधुमास नव-आश

नव विचार, नये गीत, नये अर्थ नयी नीति,
नया वर्ष, नव हुलास, नयी ज्योति, नव प्रकाश।
आया मधुमास, साथ लाया नव-आश।