भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरे वीर जवानों / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:18, 15 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा बाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
1
मातृभूमि पर जान न्यौछावर करने वाले,
सारे बंधन, नाते-रिश्ते तोड़ के जाने वाले,
एक लक्ष्य, एक ही सपना पाल के चलने वाले,
मेरे वीर जवानों, मेरे वीर जवानों।
2
कालजयी कहलाने वाले,
साहस-शौर्य की प्रतिभा बन,
दिल-दिमाग पर छा जाने वाले,
मेरे वीर जवानों...
3
पर्वत की ऊँची छोटी या बर्फ ढकी चट्टानें
दुर्गम बीहड़ जंगल हो या कांटे भरी हो राहें,
अर्जुन बन सब कर्म लीन है,
धरती के चाँद सितारों
मेरे वी जवानों...
4
हम भी है सब साथ तुम्हारे,
माता, बहने, पत्नी, भाई सारे,
मेरी उमर तुम्हें लग जाए,
मेरे वीर जवानों...
5
जीत का सेहरा बांध के आना,
दुश्मन से लोहा मनवाना,
कभी न फिर से शीश उठाये,
भारत माँ के राज दुलारों
मर वीर जवानों।