भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्नाटे डँसते हैं / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:49, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पतझड़ में बदल गये
टेसू के दिन

धुआँ-धुआँ हो गई है
अंतर की धूप
जुड़ें कैसे नदियों सम
शहरों के कूप

चुभो रही इच्छाएँ
रह-रह के पिन


धूल भरी पगडंडी
पड़ी है उदास
सूख रही नदिया में
सिसक रही प्यास

सन्नाटे डँसते हैं
बनकर नागिन

छीन चुका चंचलता
भाव का जमाव
मृत घोषित करता है
हावी ठहराव

काट रहा जीवन को
जीवन गिन-गिनपतझड़ में बदल गये
टेसू के दिन

धुआँ-धुआँ हो गई है
अंतर की धूप
जुड़ें कैसे नदियों सम
शहरों के कूप

चुभो रही इच्छाएँ
रह-रह के पिन

धूल भरी पगडंडी
पड़ी है उदास
सूख रही नदिया में
सिसक रही प्यास

सन्नाटे डँसते हैं
बनकर नागिन

छीन चुका चंचलता
भाव का जमाव
मृत घोषित करता है
हावी ठहराव

काट रहा जीवन को
जीवन गिन-गिन