भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हो गया सवेरा / राहुल शिवाय
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:04, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अरुणाई ने डाला डेरा
उठो लाल हो गया सवेरा
बीती रात, विहग-दल जागे
चंदा मामा सोने भागे
तुम किस सपने में हो खोये
आलस को अपनाकर सोये
आलस छोड़ करो तैयारी
होगी तब ही जीत तुम्हारी
तुम भविष्य, भारत माता के
मम्मी, पापा औ भ्राता के
तुम्हें जीत आगे बढ़ना है
अँधियारा जग का हरना है