भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िन्दगी में हमें और क्या चाहिए / विष्णु सक्सेना

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:32, 23 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िन्दगी में हमें और क्या चाहिए।
आपके इश्क का ही नशा चाहिए।

तू न आये तो आ जाऊँ मैं तेरे घर,
इसलिए मुझको तेरा पता चाहिए।

मेरा घर भी हो रोशन तुम्हारी तरह,
मेरे घर को तुम्हारी दुआ चाहिए।

ज़ख्म दिल के बहुत दिन से महके नहीं,
तेरे दामन मुझको हवा चाहिए।

दर्द की याद भी जिससे आये न फिर,
चारागर मुझको ऐसी दवा चाहिए।