Last modified on 24 फ़रवरी 2020, at 15:30

मां का मोबाइल / ब्रज श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 24 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रज श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज इंतज़ार ही रहा
पर नहीं आया मां का फोन

ज़रूर चार्ज नहीं हो पाया होगा
सुबह से सभी बच्चों से बात
करते करते हो गया होगा डिस्चार्ज

मां आखिर सीख ही ग‌ईं
फोन संभालना
चश्मे में से देखकर जब वह
खोजती है बेटी का नंबर
अद्भुत दृश्य होता है
जैसे मिलने ही वाला हो उनको राहत का
ख़ज़ाना

कहीं जाते समय अब
दवाई के बैग के साथ साथ
मोबाइल और चार्जर रखना नहीं भूलती वह

दूर बैठे बच्चों को फोन नहीं लग पाना
यानि अधूरी रह जाना
दिनचर्या
है मां के लिए

सबको साथ देखने की
तलब कुछ तो कम हो जाती है
जी भर के बतिया लेने से
सत्तर की उमर में
यही संवाद ही तो हैं जो मां की खुशी की पौध में
पानी सींचते हैं।

सबको सबसे है
हाल चाल नहीं पूछने की
शिकायत
पर मां ने अपने
मोबाइल से जोड़ रखा है रिश्तों को

मां से नहीं है
किसी को शिकायत।