भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल के ज़ख़्म छुपाना सीख / रामश्याम 'हसीन'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:31, 26 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामश्याम 'हसीन' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिल के ज़ख़्म छुपाना सीख
हँसना और हँसाना सीख
वो मारे, इससे पहले
तू उसपे मर जाना सीख
अब तक औरों को लूटा
अब तू ख़ुद लुट जाना सीख
धोखेबाज़ी, झूठ, फरेब
इन सबसे कतराना सीख
जाने को सब जाते हैं
तू इज़्ज़त से जाना सीख