भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मैंने कितनी बार ग़रीबी में / रामश्याम 'हसीन'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:37, 26 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामश्याम 'हसीन' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैंने कितनी बार ग़रीबी में
झेली वक़्त की मार ग़रीबी में
ख़ुद से जितनी भी थी उम्मीदें
टूटीं सौ-सौ बार ग़रीबी में
बेशर्मी को ओढ़े फिरते हैं
अक्सर इज़्ज़तदार ग़रीबी में
घर की हालत मत पूछो, गुम हैं
दरवाज़ा, दीवार, ग़रीबी में
किसकी बात कहूँ, सब रूठे है
बीवी-बच्चे-यार ग़रीबी में