भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सोचता हूँ कि ठहरूँ / शशांक मिश्रा 'सफ़ीर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 28 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशांक मिश्रा 'सफ़ीर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोचता हूँ कि
ठहरुँ।
इंतजार करुँ।
शायद कोहरा छंटे।
नहीं तो लाऊँ धूप भर हथेली,
और रख दूँ ढीठ के माथे पर।
फिर देखूँ तुम्हारा विस्तार।

समय है,
जो ठहरा है तो ठहरा है।
शब्द है,
जिस पर अनादि से पहरा है।

अनागत की रोशनी,
जो आप ही टल गई।
सुबह की लालिमा,
जो शाम बनकर ढल गई।
तुम व्यस्त हो जीत में हर हार को नकार कर।
मैं कर रहा हूँ हवन खुद को अग्नि में उतार कर।

बढ़ चले तुम ढूंढने उजाला।
मैं अभी ठहरा हूँ।
टूटा नहीं, छूटा नहीं।
इंतजार में हूँ, कोहरा छटे।
और देखूँ तुम्हारा विस्तार।