Last modified on 6 मार्च 2020, at 10:37

ज़ख़्म देता है बार बार हमें / कुसुम ख़ुशबू

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:37, 6 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुसुम ख़ुशबू |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़ख़्म देता है बार बार हमें
वो बना देगा शाहकार हमें

 हाशिए पर खड़े हैं हम कब से
अपनी ग़ज़लों में अब उतार हमें

 हम हैं ज़र्रों में हम सितारों में
 जाओ करते रहो शुमार हमें

इसकी आमद पे दिल लरज़ता है
 ज़ख़्म देती है ये बहार हमें

तू कभी शोख़ है कभी सादा
 तुझपे आने लगा है प्यार हमें

एक क़तरे की प्यास थी लेकिन
दे दिया तुमने आबशार हमें

हमको जीना था जी लिये ख़ुशबू
कब तुम्हारा था इंतज़ार हमें