दो छोटे बच्चे बिल्ली के,
दो बच्चे कुत्ते के।
गुल्लू ने पंजों से नापा,
थे दो-दो बित्ते के।
बिल्ली वाले बच्चे दोनों,
थे दिल्ली से आये।
कुत्ते के बच्चे आये थे,
दोनों कलकत्ते से।
दो छोटे बच्चे बिल्ली के,
दो बच्चे कुत्ते के।
गुल्लू ने पंजों से नापा,
थे दो-दो बित्ते के।
बिल्ली वाले बच्चे दोनों,
थे दिल्ली से आये।
कुत्ते के बच्चे आये थे,
दोनों कलकत्ते से।