भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सन्देश / ज़ाक प्रेवेर / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:21, 12 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाक प्रेवेर |अनुवादक=अनिल जनविज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
दरवाज़ा जो उसने खोला
दरवाज़ा जो बन्द किया उसने
कुरसी जिस पर बैठा वो
बिल्ली जिसको उसने सहलाया
फल जो उसने दाँत से काटा
पत्र जो अन्तिम वो पढ़ पाया
कुरसी जिसको उसने गिराया
दरवाज़ा जो वो खोल पाया
राह जिसपर वो भागा था
जंगल जो वो पार कर पाया
तालाब जहाँ पर चिह्न मिले उसके
शवगृह जहाँ उसको पहुँचाया ।
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय