Last modified on 13 मार्च 2020, at 02:08

देर-सवेर / येव्गेनी रिज़निचेंका / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:08, 13 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= येव्गेनी रिज़निचेंका |अनुवादक=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस दुनिया में
सब कुछ देर से होता है
गाड़ियाँ और सवारियाँ
देर से आती हैं,
पुलिस बुलाई,
पुलिस देर से आती है,
फ़ैसला सुनाने
काज़ी देर से आते हैं ।
 
रात हुई तो
रोशनी देर से आती है,
युद्ध हुआ तो
ताबूत देर से आते हैं,
पर काल हमेशा
आता है ठीक समय पर,
और महाकाल हमेशा
समय से पहले आ जाता है।