Last modified on 13 मार्च 2020, at 07:54

रेलगाड़ी में / ब्लेज़ सान्द्रार / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:54, 13 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्लेज़ सान्द्रार |अनुवादक=अनिल ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रेलगाड़ी पूरी रफ़्तार से दौड़ रही है
इंगलैण्ड की तरह एकदम ठीक काम कर रहे हैं
दिशासूचक और अवरोधक
घास यहाँ गहरे रंग की है हमारे इलाके के मुक़ाबले
कुछ-कुछ ताम्बे के रंग की
रेड इण्डियन के चेहरे का रंग भी कुछ भिन्न है
हमारे इलाके में गोरा और पीला रंग झलकता है
यहाँ आसमानी-नीला रंग साँवला सा
जैसे अफ़्रीकी सावन्ना लोगों का रंग कुछ खिला हुआ सा ।

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय