भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मृत्यु / शक्ति चट्टोपाध्याय / मीता दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:11, 16 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शक्ति चट्टोपाध्याय |अनुवादक=मीत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जल रही है इस श्मशान में
ढेरों लकड़ियाँ

जलना मुझे भी अच्छा लगता है,

खूब अच्छा लगता है
पर मैं जलना चाहता हूँ
किसी नदी के तट पर ।

कारण, एक समय ऐसा आता है
आ भी सकता है जब
आग असहनीय सी लगने लगती है

नदी के तट पर

और मुर्दा भी माँग ही सकता है
आचमनी भर जल ।

तब वह मृत्यु नहीं हो पाती सफल,
कभी हो भी नहीं सकती सफल ।

मीता दास द्वारा मूल बांग्ला से अनूदित