भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्मृति / प्रवीन अग्रहरि
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 16 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रवीन अग्रहरि |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वो अक़्सर तालाब में हाथ डालकर
पानी उछाला करती थी।
एकबार उसके हाथ की रेखाएँ
उस तालाब में घुल गईं।
तालाब सूख गया...
बारिश का मौसम आया...
उसकी किस्मत अब पूरे शहर पर बरस रही है
और मैं
बालकनी से हाथ निकाल कर
पैबस्त कर लेना चाहता हूँ
उसके हाथ की रेखाएँ।