भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आखरी पड़ाव / अंशु हर्ष
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 18 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंशु हर्ष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कितनी शिद्धत से
हर जीवन में
एक घरौंदा
बनाते है हम
तिनका तिनका चुन
एक एक दीवार
सजाते है हम
क्यों चलता रहता है
ये सिलसिला
हर जीवन में
क्यों रूह का सफ़र
पार कर जाते है हम
इस बार पता नहीं मुझे
लेकिन ये अहसास है
अब मेरी रूह बूढ़ी है
और अब उसके जीवन के सफ़र का
आखरी पड़ाव है।