Last modified on 18 मार्च 2020, at 23:12

ज़िन्दगी के पल / अंशु हर्ष

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:12, 18 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अंशु हर्ष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िन्दगी के पल क्या है
क्या है हर साथ का मिलना
उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर
महज घटनाएँ है जीवन की
जिनमें अपना किरदार निभाए
चले जाते है हम
सही ग़लत की उलझनों को
सुलझाते हुए
अपनों के साथ होने ना होने को
समझते समझाते हुए
बंधना नहीं है मुझे
किसी साथ से
कई घटनाओं को जीना है
ज़िन्दगी मानकर
जानकर उनके मिलने का उद्देश्य
ताकि बाधित ना हो मेरा मार्ग
किसी मोह से धागे से ...