भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पड़ाव / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 20 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जि़न्दगी के कुछ पल
संकुचित से
सिहरे हुए
अभी भी मेरी मुऋी में कैद हैं
वो पल जिन्हें
लम्हो में तब्दील होना मंजूर न था
वो पल, जिन्हें मुझसे दूर जाना मंजूर न था
मेरी गीली मुऋी में पसीजते हुए पलना चाहते है
वो मेरे अपने अंतर्द्वद का हिस्सा बन
मुझमे ही पिघलना चाहते है
श्याद वक़्त से ज़्यादा मुझमे भरोसा है इन्हें

या फिर
मेरे अपने संकुचन, मेरी अपनी सिरहन
मेरे अपने अतिरेक होने के डर में
कही उन्हें अपना पड़ाव दिखता हैं