Last modified on 21 मार्च 2020, at 15:29

विचारशून्य-सा मैं / मनीष मूंदड़ा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:29, 21 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी कभी सोचता हूँ
बस बहुत हुआ
अब घर को चलता हूँ
पर फिर सोचता हूँ
घर रहा कहाँ
बरसों बरस हुए उसे ढहे हुए
अब बस वीराने रास्ते हैं
टूटे मकान के अवशेषों को संभाले
एक निराशा है कहीं
चकाचोंध के शोर में

मन में
एक घबराहट-सी है अंदर मेरे
आँखों से मेघ बन बरसने को तैयार
कभी भी
कोई छोटी-सी बात को ले कर
एक सहमा-सा अकेलापन लिए है
मुझमें कहीं
मेरा अपना मन
मानो चाह के भी कुछ
कह नहीं पा रहा हो
बस घर की ओर इशारा करता
मेरे अपने अंतर्मन को कैसे दिखाऊँ
बाहर क्या घट रहा है
उसे कैसे समझाऊँ
अब वह सब टूट चुका है
काफी पीछे छूट चुका है
भग्नावशेषों में इंगित हुआ
जैसे कुछ मेरे अंदर है
वैसे ही कुछ मलबा बाहर बिखरा पड़ा हैं