Last modified on 23 मार्च 2020, at 13:40

अंतहीन सूनापन / संतोष श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:40, 23 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

करौंदे की झाड़ियों तक
खिंची आती हूँ मैं
सूना सन्नाटा और फुदकती गिलहरी
पैरों के नीचे लचीली दूब पर
रेंगती हैं बीरबहूटियाँ
जाला बुना है मकड़ियों ने
निबिड़ एकांत में
दर्जी चिड़िया ने
दो पत्तों को जोड़कर
घर बनाया है
यह एकांत सुख की लालसा
यह घर बसाने की कामना
मेरी पहुँच में नहीं
मेरे हिस्से है तनहाई
एकांत नहीं है, सूनापन है
और मैं चल पड्ती हूँ
निःशब्द टपकती
ओस की बूंदों पर पांव रखती
जहाँ अंतहीन सूनापन
बाट जोह रहा है मेरी